राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा महात्मा गांधी विचार संगोष्ठी एवँ स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार का किया सम्मान
मुंगेली/प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली के तत्वावधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लोकराम साहू के नेतृत्व में आज दिनांक 30 जनवरी को ग्राम पंचायत देवरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत देवरी (लोरमी रोड) में महात्मा गांधी विचार संगोष्ठी एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था। ब्लॉक अध्यक्ष लोकराम साहू ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिवारों के सम्मान में खड़ी रही है और उनके हर सुख-दुख में साथ खड़ी रहेगी साथ ही संगठन के मजबूती के लिये मेरा जो योगदान रहेगा मैं कांग्रेस पार्टी के लिए सदैव ततपर रहूंगा।
उक्त कार्यक्रम में सीमा वर्मा जिला प्रभारी मुंगेली,सागर सिंह बैस जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली,राकेश पात्रे,चुरावन मंगेशकर,दिलीप बंजारा, रूपलाल कोसरे,गेंदराम बनर्जी,माखन सिंह,भानु दुबे,मालिकराम साहू,मोनू भास्कर,कृष्णा यादव,अजय साहू,राहुल यादव,शेखर बनर्जी,विकास नेताम,धनेश्वर पठारी,अजय यादव,प्रिंस यादव,अभी बरमन,दीपचंद जोशी,केहर साहू,तोरन साहू,अभिषेक साहू,रवि यादव,हर्ष यादव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।