सांसद ने किया जिले के प्राथमिक केंद्रों में बने वेक्सीनेशन सेंटरों का औचक निरीक्षण,कोरोना से बचने लोग अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाएं:अरुण साव
मुंगेली/कोरोना से बचने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अधिक से अधिक वेक्सीन लगवाएं और कोविड नियमों का पालन कर स्वयं तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह अपील बिलासपुर सांसद अरुण साव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरेला,जरहागांव और दशरंगपुर के वेक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से की।
सांसद श्री साव ने वेक्सीनेशन सेंटर पहुँच कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर टीकाकरण हेतु पहुँचे वरिष्ठ नागरिकों से भेंट कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चिकित्सा वैज्ञानिकों को दिए गए प्रोत्साहन के परिणाम स्वरूप विश्व मे सर्वप्रथम कोरोना से बचने हेतु भारत ने वेक्सीन बनाया है अतः इसका अधिक से अधिक लाभ उठावें। जिनका उम्र 45 वर्ष हो चुके हैं वे अवश्य टीका लगवाएं। सांसद ने टीकाकरण में लगे चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात कर उनका अनुभव जाना और उन्हें प्रोत्साहित किया। सांसद अरुण साव ने टीकाकरण की संख्या बढ़ाने हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार करने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना से बचने वेक्सीन लगवाने तथा कोविड नियमों का पालन करने की अपील ग्रामीणों से की । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों बरेला, जरहागांव और दशरंगपुर के भ्रमण के दौरान
किसान मोर्चा के जिला महामंत्री श्रीकांत पाण्डेय,जरहागांव मण्डल अध्यक्ष नरेश पटेल,उमाशंकर साहू,मनोज साहू,अश्विनी कश्यप,राकेश बैस, बबलू साहू,रामफल साहू,चंद्रकांत वैष्णव,वेदप्रकाश कश्यप,केशर ध्रुव आदि उपस्थित रहे।