मुंगेली

STATE TODAY|मुंगेली की बेटी ने पेश की मानवता की मिशाल,मोबाइल से देगी परामर्श,होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का हाल जानकर बताएगी कोरोना से बचने के उपाय

📞7489408467📲
इस नम्बर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ महिमा सोनी से परामर्श लें सकते है

मुंगेली/जिले में कोरोना अपनी चरम सीमा में पहुंच चुका है व भयंकर प्रकोप फैला है हॉस्पिटल में डॉक्टर व हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ को अतिरिक्त मेहनत और अतिरिक्त समय तक जद्दोजहद करना पड़ रहा है जिला अस्पताल में मरीजों की जैसे बाढ ही आ गया हो,
कोरोनावायरस संकट के बीच मुंगेली की एक महिला डॉक्टर ने कोरोना पीड़ित मरीजों का घर बैठे इलाज करने की सराहनीय पहल की है यह महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवाएं दे रही है जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर इस नम्बर मो.📞7489408467📲 के जरिए ही सुबह 11:00 से दोपहर 2 बजे तक सुनेगी व उसका समाधान भी करेगी डॉ महिमा सोनी ने इस विकट संकट के इस दौर में किसी की तबीयत खराब होने की आशंका और होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले कोरोनावायरस के मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिल सके और परहेज,परामर्श रहन-सहन व खान पान की विस्तार पूर्वक सलाह नहीं मिल पाती जिसके वजह से मरीजों का हॉस्पिटल के तरफ रुख अख्तियार करते हैं जबकि आज की भयावह स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटल कोई जाना नही चाहता इन बातों का ध्यान रखते हुए डॉ.महिमा ने जनहित की भावना से सराहनीय पहल की है। देखा जाए तो मरीजों को सही वक्त पे सही जानकारी के अभाव में हालात सीरियस हो जाता है। दवाओं व देखरेख में परहेज की सलाह देने से आधे परेशानी दूर हो जाता है। इस वजह से मैं चाहती हूं की पेशेंट का सही गाइडेंस और मेडिकल सर्विस प्रोवाइड कराना जिसके वजह से सीरियस कंडीशन ना हो पाए और हॉस्पिटल तक पहुंचने की जरूरत ना पड़े
ज्ञात हो कि डॉ महिमा सोनी मुंगेली की बेटी है और मुंगेली में रहकर ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपनी सेवाएं दे रही है साथ ही मुंगेली क्षेत्र की जनताओं से यही उम्मीद की है की जो घर में है वो मुझसे संपर्क कर परामर्श ले सकते है जो भी अपनी समस्या बताएं मैं खुद दवा का व्यवस्था करुँगी व दवा बताऊंगी,डॉ महिला सोनी,मुंगेली में विकास की गंगा बहाने वाले अनिल सोनी की पुत्री है जो लगातार 15 साल से अधिक समय तक नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं। जिनका मुंगेली को उचाईयो तक पहुचाने में विशेष योगदान रहा है। जिसको जनता अपना आदर्श नेता मानते है इसी कड़ी में उनके माताजी सावित्री सोनी भी नगर पालिका अध्यक्ष रह चुकी है। और इस क्षेत्र में अपने कार्यकाल में काफी योगदान निस्वार्थ भाव से दिया है। परिणामस्वरूप पुरे परिवार में जनसेवा भाव की भावना विरासत में खानदानी है शायद इसी वजह से डॉ महिमा सोनी में मन मे जनसेवा की भावना का विचार आया जो एक सराहनीय योगदान है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button