STATE TODAY|नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप का आयोजन,डेफोडिल्स यूथ एवँ वेलफेयर सोसायटी के युवाओं के द्वारा कराया जा रहा है भव्य आयोजन,17 व 18 जनवरी को शुरू होगा ऑडिशन,20 जनवरी को सेमी फाइनल एवँ 25 जनवरी को होगा ग्रेंड फिनाले
मुंगेली/नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप का आयोजन
डेफोडिल्स युथ एजुकेशन & वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में सफ़लतम छठवां वर्ष इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसका ऑडिशन 17,18 जनवरी को नगर के स्थानीय सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैंड मुंगेली में किया जाना तय किया गया है 6 वर्षों से नगर में तरह तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से इस सोसायटी के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है इस वर्ष ग्रैंड फिनाले 25 जनवरी को आगर खेल परिसर पुराना बस स्टैंड में आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम का प्रथम पुरस्कार 51000 नगद व शील्ड,द्वितीय पुरस्कार 31000 नगद व शील्ड,तृतीय पुरस्कार 21000 नगद व शील्ड प्रदान किया जायेगा जो भी प्रतिभागी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं वो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लेवें प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन के लिए सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रुप के संरक्षक सदस्य जयप्रकाश मिश्रा(पप्पी),संयोजक उत्कर्ष पाठक, सह संयोजक सानिध्य वर्मा,अध्यक्ष स्वप्निल वर्मा,उपाध्यक्ष प्रियांशु परिहार,सचिव राहुल मल्लाह,सह सचिव आशुतोष सोनी,कोषाध्यक्ष यश गुप्ता,राहुल यादव,रवि साहू व अन्य सदस्य जुटे हुए हैं यह जानकारी ग्रुप के संयोजक उत्कर्ष पाठक ने दी..