STATE TODAY|पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर,युवक कांग्रेस के द्वारा अस्पताल में मास्क,सेनेटराईजर का किया वितरण
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाड़ी के निर्देश पर युवा कांग्रेस लोरमी विधानसभा के द्वारा 1000 नग मास्क आम जनता और 50 बिस्तर हॉस्पिटल में मरीजों को जूस और मास्क वितरण गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव ने कहा कि स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ ही उनका अन्य बड़ा मक़सद इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण है। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं, ऐसे हम आधुनिक युग के निर्माता स्व राजीव ग़ांधी को पूरे युवा कांग्रेस परिवार के द्वारा उन्हें शत शत नमन करते है, उनके बलिदान को हम कभी भूल नही पाएंगे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवंम जनपद उपाध्यक्ष लोरमी खुशबू आदित्य वैष्णव, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश वैष्णव, जिला महासचिव आदित्य वैष्णव, जिला महासचिव निहोरा कश्यप, सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप वैष्णव, एनएसयूआई अध्यक्ष शशांक वैष्णव, भूपेंद्र वैष्णव, आकाश वैष्णव, ललित कश्यप, मन्नू कश्यप, दीपक वैष्णव, विक्कू वैष्णव, साधु कश्यप और अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।