कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन में हो रहा है धान खरीदी,अब तक 64%किसानों ने बेचा अपना धान,प्रशासन के व्यवस्था को लेकर किसानों ने जतायी खुशी
मुंगेली/धान खरीदी के अव्यवस्थाओं को लेकर भले ही प्रदेश में कई मामले सामने आ रहे है लेकिन मुंगेली जिले में जिले के कलेक्टर पी एस एल्मा के कुशल मार्गदर्शन में जिस तरह से समिति केंद्रों में धान खरीदी की व्यवस्था की गयी है उससे ना सिर्फ किसानों को राहत मिली है बल्कि जिला प्रशासन के व्यवस्था को लेकर भी खुशी जताई है वही डीएमओ टी के राठौर ने बताया कि धान खरीदी के शुरुआत से ही व्यवस्था में सुधार करते हुए । धान खरीदी में तेजी तथा धान के उठाव को दुरुस्त किया गया है । जिले के 83092 पंजीकृत किसानों से 21लाख 17 हजार क्विंटल धान खरीदा जा चुका है । जो एक अनुमान के अनुसार कुल खरीदी के 64% के लगभग है । वहीं खरीदे गए धान का 33% उठाव के साथ मुंगेली का अभी की स्थिति में प्रदेश में 11 वां स्थान है ।वही बारदाने के मामले में इस वर्ष किसानों को थोड़ा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अगर किसान अपने बारदाना सहित धान समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार को बेचता है तो किसानों को उनके बोरी का 15 रु प्रति बारदाना के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा । अधिकारी ने बताया कि 2 सप्ताह के अंदर बारदाने की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा ।