STATE TODAY|पत्थलगांव अधिवक्ता संघ द्वारा रायगढ़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई मारपीट की निंदा
रीतिक मेहरा,पत्थलगांव
पत्थलगांव अधिवक्ता संघ की बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बजरंग शर्मा ने की । बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई, जिसमें रायगढ़ में अधिवक्ताओं के साथ राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा की गई मारपीट की घटना के संबंध में चर्चा की गई । राजस्व न्यायालयों में व्याप्त रिश्वतखोरी एवं भष्ट्राचार के विरुद्ध आन्दोलन की रूप रेखा पर चर्चा करने एवं एन.टी. करप्शन ब्योरे से संपर्क करने बात कही गई । सभी सदस्यों के मासिक शुल्क की नियमित अदायगी पर चर्चा, अधिवक्ता संघ पत्थलगांव का बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा पत्थलगांव में खाता खोलने
के संबंध में, समस्त सदस्य अधिवक्ताओं का डाटा एवं अंकसूची 28.02.2022 तक अनिवार्य रूप से जमा करने के संबंध सहित उक्त बिन्दुओं के संबंध में समस्त अधिवक्ताओं की सर्वसम्मिति से निम्नानुसार निर्णय लिया गया , साथ ही तहसील अधिवक्ता संघ पत्थलगाव ने जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के सदस्यों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुये न्याय प्राप्ति तक पीड़ीत अधिवक्तागण के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर लड़ने का संकल्प लिया । राजस्व न्यायालय में व्याप्त भष्ट्राचार को रोकने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों से पत्र व्यवहार करने एवं भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध एन. टी. करप्शन ब्युरो के माध्यम से कार्यवाही कराने के संबंध में तथा उक्त कार्यवाही के संबंध में होने वाले समस्त खर्च को अधिवक्ता संघ, पत्थलगांव के द्वारा वहन करने का निर्णय लिया गया। जिला अधिवक्ता संघ, जशपुर, छ.ग. के नेतृत्व में तहसील अधिवक्ता संघ, पत्थलगांव जिला अधिवक्ता संघ, रायगढ़, छ.ग. के द्वारा किये जाने रहे आन्दोलन का पूर्ण समर्थन करते हुये अनिश्चित काल के लिये के सभी राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया तथा समय समय पर जिला अधिवक्ता संघ, जशपुर, छ.ग. से मार्गदर्शन प्राप्त करेगा। इस दौरान एक ज्ञापन एसडीएम को दिया है । इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बजरंग शर्मा, बंसत शर्मा, मोहन यादव द्वय मोहन यादव, आनंद सिन्हा,एस डी बैरागी,राजेश पटेल, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे