मुंगेली/ पुलिस अधीक्षक के द्वारा सरगांव के कार्याे में कसावट लाने के लिए निरीक्षक केसर पराग को थाना प्रभारी के पद पर पदस्य किया गया है। निरीक्षक केसर पराग अपनी पदस्थापना के बाद लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों,शराब माफियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष मुहिम चला रहें है। इसी तारतम्य में 13 मार्च को अपने स्टॅाफ के साथ भ्रमण पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे। पेट्रोलिंग के दौरान क्षेत्र में मध्यप्रदेश का शराब खपाने वाले शातिर शराब माफियों पर शिकंजा कसने क्षेत्र के मुखबीरों को सक्रिय कर शराब माफिया को पकड़ने ग्राम बावली पहुंचे जहां शातिर शराब माफिया चंदराम उर्फ राजा साहू निवासी ग्राम बावली जो बस स्टैण्ड बावली के पास तालाब पार में मध्यप्रदेश का अंग्रेजी शराब गोवा, विस्की 7.920 लीटर बिक्री करते पाया गया जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी चंदराम उर्फ राजा साहू पिता तुलाराम निवासी बावली के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया। तथा न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया दिया गया है।
सरगांव पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश से अवैध रूप से थाना क्षेत्र में शराब लाने वाले सरगना के संबंध में जांच की जा रही है। तथा आरोपी के मोबाईल काॅल डिटैल खंगाला जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केसर पराग, सुशील कुमार बंछोर, राजेश कुमार बंजारे, लोकेश सिंह,राहुल यादव,भेलेश्वर जायसवाल, रामशंकर जायसवाल,पवन गंधर्व,रिपीन बनर्जी, चारूचंद्र नेताम, बसंत कुुमार एवं सुनील खाण्डे की भूमिका रही।