STATE TODAY|टूलकिट मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओ पर की गई FIR के विरोध में,जिला महामंत्री के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन
मुंगेली/जिले के पथरिया नगर पंचायत में जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता के नेतृत्व में पथरिया थाना के सामने दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक धरना प्रदर्शन किया तथा भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा निश्चल गुप्ता ने कहा कि:- सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसियो के द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर किये गए FIR घोर निंदनीय है,विगत दिनों भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा के ट्वीट को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ट्विटर अकाउंट से रीट्वीट होने पर सरकार को पीछे के दरवाजे से चलाने वाले मद मस्त कोंग्रेसियो के द्वारा डॉ रमन सिंह के विरुद्ध FIR कराना गैर जिम्मेदाराना है विधि और प्रक्रिया के अनुरुप नही लोकतंत्र में आवाज दबाने की कोशिश है इसकी जितनी निंदा की जाय कम है आगे कहा कि
डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ प्रदेश में 15 वर्षो तक मुख्यमंत्री रहे है और ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध केवल किसी बयान को री ट्वीट करने पर FIR करना स्वस्थ लोकतंत्रात्मक परम्परा नही है सामान्यतः सोसल मीडिया में विभिन्न राजनैतिक दलो के द्वारा बयान दिए जाते यदि किसी बयान पर आपत्ति है तो उसकी आपत्ति सोसल मीडिया में ही जवाब के रुप मे दिया जा सकता है लेकिन ऐसे विषयो पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ऊपर FIR कराना ये सरकार के ऊपर लगाए गए आरोप बदलापुर की राजनीति को चरितार्थ करता है ये विपक्ष की आवाज को कुचलने की कोशिश है,इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूँ इस अवसर पर प्रमुख रूप से निश्चल गुप्ता (जिला महामंत्री),हरिशंकर वर्मा (अध्यक्ष पथरिया मंडल),रिंकू सिंह ठाकुर (जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो),विनोद सिंह (महामंत्री पथरिया मंडल),अजय वर्मा (सरपंच, जुनवानी) मनोज जायसवाल उपाध्यक्ष भाजपा,भावेश गुप्ता कोषाध्यक्ष,राजेंद्र साहू अध्यक्ष युवा मोर्चा,हरिचरण घृतलहरे जिलामंत्री आ जा मोर्चा,लोकेश साहू,रघु वैष्णव विधायक प्रतिनिधि n p,महेंद्र गुप्ता I t cel जिला मुंगेली आदि शामिल हुए l