STATE TODAY|धर्म जागरण समन्वय विभाग के द्वारा बच्चों में धर्म का बीज अंकुरित करने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन
जितेंद्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – धर्म जागरण समन्वय विभाग लोरमी के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं में देश धर्म संस्कृति परंपरा का बोध कराने हेतु घर से धर्म की ओर प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी साहू की स्मृति में उनके सुपुत्र पूर्व विधायक तोखन साहू के सौजन्य से किया गया बच्चों को अपनी संस्कृति और धर्म की जड़ से जोड़ने हेतु तीन स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शिशु वर्ग मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के विषय में,बाल वर्ग में शबरी मां की भक्ति के विषय में और किशोर वर्ग में भरत का भातृत्व प्रेम के विषय में रखा गया । इस प्रतियोगिता में लोरमी मुंगेली पेंड्रा कोटा पंडरिया पथरिया बिलासपुर तखतपुर आदि स्थानों के छात्र छात्राओं ने भाग लिये बच्चों ने अपनी वॉक पटुता के माध्यम से बहुत ही मार्मिक और भावनात्मक रूप से विषय का चित्रण किया।
चयन समिति मे संतोष निषाद परमेश्वर जयसवाल और अक्षत शर्मा द्वारा शिशु वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान कुमारी साधिका सिंह परिहार,कुमारी आराध्या साहू,हर्षित सिंह राजपूत। बाल वर्ग में कुमारी अंजली राजपूत, श्रुति उपाध्याय,प्रज्ञा पांडे रहे। किशोर वर्ग में कुमारी आशिता साहू,कुमारी जानवी गुप्ता,कुमारी खुशी दीक्षित का स्थान बना। बाल कथा वाचन को संपन्न कराने में धर्मजागरण समन्वय विभाग के संयोजक संजय सिंह और महावीर सिंह लगे हुए हैं।