सचिव संघ ने किया अनोखा प्रदर्शन,भीख मांगकर जताया विरोध,सचिव संघ के हड़ताल का आज 14 वा दिन,प्रदेश सरकार से अभी तक नही आया कोई जवाब
भीख मांगकर सचिवों ने किया अनोखा प्रदर्शन सचिव हड़ताल का 14 वा दिन
गरियाबंद/बीते 14 दिन से पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं जिससे ग्राम पंचायतों में कामकाज ठप्प पड़ गए हैं आज पंचायत सचिव संघ ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि देने भीख मांगी दरअसल पंचायत सचिव संघ का कहना है कि सरकार वित्तीय तकलीफ बता कर इन्हें शासकीय करण न करते हुए पंचायत कर्मी के रूप में कार्य करवा रही है जबकि इनके साथ ही भर्ती हुए शिक्षक कर्मी कब के नियमित कर्मचारी बन चुके हैं आज शुक्रवार साप्ताहिक बाजार की संध्या पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू तथा ब्लॉक अध्यक्ष अनुज ठाकुर के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी तथा 50 से अधिक सचिव एवं रोजगार सहायक हाथों में डब्बा लेकर दुकानों में भीख मांगते नजर आए साथ ही पंचायत सचिव सरकार के खिलाफ वादा निभाओ का नारा भी लगा रहे थे हम आपको बता दें कि पंचायत सचिव संघ की हड़ताल को पूरा समर्थन देते हुए रोजगार सहायक संघ भी हड़ताल पर उतर गया है जिसके चलते पंचायतों के साथ-साथ मनरेगा का कामकाज भी प्रभावित होने लगा है संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू ने बताया कि इससे पहले सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया आज भीख मांगने का प्रदर्शन किया जा रहा है और कल आधे पंचायत सचिव जिला स्तर पर नगाड़ा बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे वहीं आधे सचिव राजधानी रायपुर जाएंगे परसों तक अगर सरकार ने इनकी बातें ना सुने तो भैंस के आगे बीन बजाकर अलग तरह से प्रदर्शन सरकार के खिलाफ किया जाएगा।