मुंगेली

STATE TODAY|प्रदेश के स्वास्थ्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव ने लिया कांग्रेस पदाधिकारियों की वर्चुवल बैठक,पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाएंगे कांग्रेसी,स्वास्थ्य मंत्री ने मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान चलाने दिये निर्देश

जितेन्द्र पाठक

मुंगेली/लोरमी – छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री व मुॅगेली जिला के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव,जिला कांग्रेस संगठन के प्रभारी सीमा वर्मा,प्रदेश कांग्रेस महामन्त्री अर्जुन तिवारी के द्वारा जिला कांग्रेस मुॅगेली कांग्रेस कार्यकर्ता की वर्चुअल मीटिग के माध्यम से चर्चा करते हुए 21 मई को भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के 30वीं पुष्यतिथि के अवसर पर बलिदान दिवस के अवसर पर 21 मई से 24 मई तक शहीद दिवस के रूप में मनाया जाना है जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा गया कि

कोरोनकाल में जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए 21 मई को मास्क,साबुन या फिर सेनेटाईजर वितरण किया जायेगा। 22 मई को जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक दवाईयों को वितरण किया जायेगा इस दौरान मितानिन व फ्रंट वारियर्स को भी दवा का कीट दिया जाये। 23 मई को सेवा कार्य में लगे एम्बुलेंस वाहन चालक,श्माशान घाट में कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स सहित जरूरतमंद लोगो को भोजन वितरण किया जाना है। 24 मई को कांग्रेस पहल कार्यक्रम मेरा बुथ कोरोना मुक्त का अभियान चलाते हुए 18 वर्ष के अधिक लोगो का टीकाकरण लगाये जाने के लिए घर-घर पहुॅचकर कोविड टीकाकरण के लिए पंजीयन कराये जाये एवं लोगो को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया जाये। इस दौरान प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि टीकाकरण को लेकर जो लोगो में भ्रामक फैली हुयी है उसे लोगो के पास जाकर उनकी भ्रम को दुर किया जाना सुनिश्चित किया जाये कोविड संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है।

श्री सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि सहायता के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 21 मई को शुभारंभ किया जा रहा है जिसके लिए खरीफ की फसल 2020 में पंजीकृत एवं उपार्जित रकबे के आधार पर धान/मक्का,गन्ना रबी फसल के लिए 10 हजार रूप्ये प्रति एकड़ की दर से डीबीटी के माध्यम से किसानों को सहायता अनुदान की राशि की प्रथम किश्त उनके खातो में जमा किया जायेगा। वर्चुअल मीटिंग के दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री व मुॅगेली जिला के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव मुॅगेली जिला में कोविड संक्रमण की स्थिति की जानकारी लिये एवं कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा किये जा रहे कार्याे की सरहाना किये। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस, कोषाध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी,छाया विधायक मुॅगेली राकेश पात्रे, छाया विधायक लोरमी शत्रुहन सोनु चंद्राकर के मांग पर मुॅगेली जिला में जल्द ही आक्सीजन प्लांट लगाये जाने एवं सीटी स्कैन युनिट जल्द ही लगाये जाने की बात स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा किया गया। वर्चुअल मीटिंग में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहु,छाया विधायक बिल्हा राजेन्द्र शुक्ला,पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस मायारानी सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनु चंद्राकर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, विद्यानंद चंद्राकर,लोकराम साहु,दिलीप बंजारे,जिला महामंत्री संजय यादव,जिला उपाध्यक्ष अभिलाष सिंह, नुरजहाॅ,जितेन्द्र पाठक जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी,लखन कश्यप,स्वतंत्र मिश्रा,शोभा कश्यप,ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मेन कुमार भार्गव,डिंडौरी अध्यक्ष पुरूषोत्तम मार्को,लोरमी जनपद पंचायत अध्यक्ष मीना नरेश पाटले,उपाध्यक्ष खुशबु आदित्य वैष्णव, नागेश गुप्ता,शीतला जायसवाल,राजा ठाकुर,खेमु साहू,पुरूषोत्तम लाल बघेल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button