STATE TODAY|अजब गजब:लोगों ने बना लिया कोरोना माता का मंदिर,प्रशासन को सूचना मिलते ही तुरन्त हटवाई मूर्ति,जानिए कहाँ का है ये दिलचस्प मामला…
लोगो ने एक मूर्ति बनवाई है जिसे मास्क पहनाया गया है,ऊपर दीवाल पर लिखा है –विश्व का एक मात्र कोरोना माता मंदिर—-दर्शन से पूर्व बाकायदा नियम भी लिखें है -मास्क लगाने,साबुन से हाथ धोने के बाद माता जी का दूर से दर्शन करें..प्रशासन ने आज मंदिर से मूर्ति हटवा दिया है ।और अंधविश्वास नहीं फैलाने की लोगो से अपील की है।
भारत में कोरोना की दूसरी लहर धीरे धीरे खत्म हो रही है। सरकार और जनता के सामूहिक प्रयासों से यह संभव हो रहा है। दूसरी लहर ने ग्रामीण इलाकों तक अपना असर दिखाया है। इस बीच,उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से खबर है कि यहां कोरोना माता का मंदिर बना दिया गया है। लोग यहां पूजा कर रहे हैं और उनका मानना है कि कोरोना माता उन्हें इस महामारी से छुटकारा दिलाएंगी। प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में नीम के पेड़ के नीचे ग्रामीणों ने मिलकर यह मंदिर बनाया है। एक रहवासी ने बताया, गांव वालों ने मिलकर इस मंदिर की स्थापना की है। सभी यहां पूजा करते हैं।
माता की जो मूर्ति स्थापित की गई है, उसने मास्क पहना है। देखिए तस्वीरें
प्रशासन ने हटावाया,थाने में रखी मूर्ति
जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी लगी, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मूर्ति को वहां से हटाकर थाने में रखवा लिया। अधिकारियों का कहना है कि महामारी के नाम पर अंधविश्वास नहीं फैलाया जाना चाहिए।