STATE TODAY|सुता तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू,वार्ड क्रमांक 4 में स्थित है तालाब,पार्षद सतीस अग्रवाल के प्रयास से कार्य हुआ शुरू
पत्थलगांव/के नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 में आज सौंदर्यीकरण कार्य के लिए कार्य का श्री गणेश किया गया इस मौके पर गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी, पूर्व पार्षद बाबा महाराज,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष माधव शर्मा ,मनोज अग्रवाल,सहित वार्ड पार्षद सतीश अग्रवाल मौजूद रहे
गौरतलब है कि सुता तालाब जो विगत कई वर्षों से अपनी सौंदर्यता को खो चुका था जिसका जीर्णोद्धार आवश्यक होने से वार्ड पार्षद लगातार प्रयास कर रहे थे। जिससे तालाब के मार्ग से जाने वाली रोड पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी जिसके बाद वपार्षद सतीश अग्रवाल द्वारा आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोड के लिए कार्य की स्वीकृति कराई गई।
जिसका आज भूमि पूजन कराया गया इस दौरान छ.ग. शासन गौ सेवा आयोग सदस्य श्री शेखर त्रिपाठी ने भूमिपूजन विधि-विधान पूर्वक कराया इस दौरान पार्षद के कार्यों को सराहनीय बताया व गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने की बात कही। जहां तालाब का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण हेतु आपस मे चर्चा की गई एवं कार्ययोजना बनाकर कार्य स्वीकृति हेतु पहल करने की बात कही।
इस दौरान पूर्व पार्षद बाबा महाराज ने तालाब सौंदर्यीकरण में बेहतर गुणवत्ता के लिए ठेकेदार को कहा उन्होंने कहा कि सुता तालाब नगर की एक विरासत है जिसे बचाया जाना जरूरी है ।
इस दौरान गौसेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी, पार्षद सतीश अग्रवाल, पूर्व पार्षद बाबा महाराज , ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष माधव शर्मा , मनोज अग्रवाल, राजेन्द्र बेहरा सहित वार्डवासी मौजूद रहे।