मुंगेली

STATE TODAY|सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास इन्हीं अवधारणाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज शून्य से शिखर पर है:अरुण साव,सांसद

जितेंद्र पाठक,मुंगेलीलोरमी-सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास इन्हीं अवधारणाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज शून्य से शिखर पर है। हमारे पूर्वजों के त्याग तपस्या और बलिदान से हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है । आज हमे जरूरत है कि हम उन पूर्वजों को याद करते हुए श्रध्देय कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना में शक्ति केंद्र के सभी बूथों के हमारे कार्यकर्ता निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करके बूथ को मजबूत करें ।केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना एवं राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच मे रखते हुए छत्तीसगढ़ की भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले।
उक्त बातें बिलासपुर सांसद अरुण साव ने लोरमी विधानसभा के एक दिवसीय प्रवास के दौरान शक्तिकेन्द्र डिंडौरी, सारधा एवम धोबघट्टी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान श्रध्देय कुशाभाऊ ठाकरे कार्य विस्तार योजना अंतर्गत आयोजित बैठकों में कही।
लोरमी विधानसभा के पूर्व विधायक तोखन साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्य विस्तार योजना अंतर्गत भाजपा के प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता 5 मई से 20 मई तक बूथों में जाएंगे और आम जनता से मुलाकात करेंगे।भाजपा कार्यकर्ता पिछले 15 साल के कार्यकाल और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में हुए विकास कार्यों की चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 3 वर्षों में जनहित के सारे कार्य रुके पड़े हैं, इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार की है।
भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि विस्तार योजना के अंतर्गत दिए गए सभी कामो को निर्धारित समय सीमा में करते हुए वहां की संपूर्ण जानकारी एकत्र करते हुए उस बूथ का आकलन किया जा सकता है ।इसलिए हमारे विस्तारक एवं बूथ में उपस्थित पदाधिकारी
सटीकजानकारी उपलब्ध कराएं जिससे” हमारा बूथ सबसे मजबूत “हो।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा,उपाध्यक्ष द्वय धनीराम यादव धनेश साहू,किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं विस्तारक रवि शर्मा,प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य विनय साहू,जिला पंचायत सदस्य रानू केसरवानी,लोरमी मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,गोड़खाम्ही मंडल अध्यक्ष महाजन जयसवाल ने भी संबोधित किया।संचालन देवरहट मण्डल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत डिंडौरी (चि) में 5 लाख के सामुदायिक भवन एवं सांसद निधि से प्रदत्त 5 लाख के सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया गया।ग्राम धोबघट्टी में तालाब के बीचोबीच मे भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया और ग्रामीड़ो की मांग पर सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख की राशि देने घोषणा की। इस अवसर पर डॉ उदय जायसवाल, महामंत्री सुशील यादव राजेंद्र साहू जवाहर दिवाकर रामनिहोरा कश्यप, डिंडोरी के सरपंच श्यामा भीखम साहू धोबघट्टी के सरपंच बसंत कश्यप,वरिष्ठ नेता तितरा राजपूत,राधेश्याम राजपूत, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उमाशंकर साहू,लालमन कश्यप,आत्माराम कश्यप,साहूकार साहू,रामेश्वर बंजारे,जीवन साहू,वीरेंद्र गुप्ता,महेंद्र खत्री,हीरा सिंह राजपूत,दिनेश कश्यप, राजू सिंह,खडानन कश्यप,पारसनाथ साहू,संदीप सोनी,विश्वनाथ साहू,कुलेश्वर साहू,रघुनाथ साहू शिवकुमार साहू,मनीराम राजपूत,राम गोपाल साहू,देवेंद्र साहू,रामकुमार साहू,चंद्रमणि साहू,दरबारी यादव,मनोहर अहिरवार,राधे साहू,बसंत साहू,राजू साहू,सीताराम साहू,रोहित कश्यप, सारधा सरपंच, रामनिवास राठौर,गौकरण साहू सत्यनारायण राजपूत,मनोज साहू,दुखी राम साहू,ढेलू राम अनंत,संतोष साहू,सुरेंद्र यादव,गौतम साहू,नरेंद्र बंजारा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button