Uncategorized
बंद कमरे में मिली नाबालिक की लाश,हत्या की आशंका,पुलिस मामले की जांच में जुटी,संदेहियों को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
छत्तीसगढ़
गरियाबंद: सुबह जब बेटी का कमरा बंद मिला तो पिता ने बहुत आवाज लगाई पर जब बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पिता ने कमरा खोला तो बेटी की लाश खाट पर पड़ी मिली। पिता ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जांच में परिजनों ने पुलिस सेे हत्या की आशंका जतायी है।
दरअसल युवती के गले में नाखूनों के निशान देखे गए हैं, जिसे देखकर परिजनों को हत्या का अंदेशा लगा रहा है। पूछताछ में गांव वालों ने बताया कि गांव में ही रहने वाला एक युवक देर रात तक नाबालिग लड़की के साथ मौजूद था। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। नाबालिग के साथ घटित घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।