बिलासपुर पहुंचे गृहमंत्री ने पत्रकारों से की बातचीत,विपक्ष के हमले पर दिया जवाब- कहा पूर्व सरकार में माफियाराज का भुगतान इस सरकार को भुगतना पड़ रहा,ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को लेकर क्या कहा जानिए
बिलासपुर पहुंचे गृहमंत्री ने पत्रकारों से की बातचीत.. विपक्ष के हमले पर दिया जवाब- कहा पूर्व सरकार में माफियाराज का भुगतान इस सरकार को भुगतना पड़ रहा,पहले अपने गिरेबां पर झांके रमन सिंह
मुंगेली/छत्तीसगढ़ के गृह और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू आज एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभा भवन पर अधिकारियों की बैठक लेकर न्यायधानी में किए जा रहे विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा बैठक ली.. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए हर सवाल के सहज रूप से जवाब दिए हैं गृहमंत्री ने पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा पुलिस की पुलिसिंग पर लगाए गए आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि माफिया राज की देन भाजपा सरकार की है अगर कार्रवाई की जा रही है इसी के लिए आंकड़े इतने ज्यादा निकल कर सामने आ रहे हैं और छत्तीसगढ़ में 99% मामलों पर कार्रवाई की जा रही है,न्यायधानी में चल रहे विकास कार्यों और उन पर आने वाली समस्याओं के सवालों पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बेबाकी से जवाब देते हुए बताया कि,न्यायधानी के लिए लगातार योजनाएं लाई जा रही है इस वजह से एक योजना पूरी होने पर दूसरी योजना की कार्य शुरू की जा रही है.. और इस वजह से शहर के लोगों को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.. वही ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि यह मामला हाईकमान का है और इस वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपना-अपना पक्ष हाईकमान के पास रखेंगे.. इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है