STATE TODAY|पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधिकारियों के शासकीय विभागीय नम्बर हुआ जारी,SP,ASP,SDOP सहित जिले के समस्त थानों एवँ चौकी प्रभारियों के नम्बर किये जारी
मुंगेली/ जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक पत्र जारी करते हुए आमलोगों को सूचना दिया गया है जिसके तहत जिले के SP, ASP, SDOP सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं सभी थानों तथा चौकी के प्रभारियों का सीयूजी सिम (शासकीय नम्बर) जारी किया गया है जिसके तहत आमलोगों को अपने कार्यो के दौरान या अपनी समस्याओं को लेकर इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं, इस बारे में SDOP तेजराम पटेल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा पुलिस विभाग में पदस्त जिले के उच्च अधिकारियों सहित थानों एवं चौकी प्रभारियों की पहले जो शासकीय नम्बर जारी किया गया था जिसमे से कई नम्बर या तो संचालित है या फिर किसी कारण से उपयोग में नही है,जिसके चलते आमलोगों को अधिकारियों से संपर्क करने में परेशानी हो रहा थी। जिसके मद्देनजर जिले के SP अरविंद कुजुर के द्वारा एक पत्र जारी कर अपना तथा विभाग के अन्य अधिकारियों सहित जिले के समस्त थाना एवँ चौकी प्रभारियों का सीयूजी सिम(शासकीय नम्बर)जारी किया गया है,
जिसे मीडिया के माध्यम से आम लोगो तक प्रचारित किया जा रहा है,उन्होंने आगे बताया कि इन नम्बरो के जारी होने के बाद अब जिले के आम नागरिक अपने किसी भी समस्या या विभागीय कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते है।