STATE TODAY|नर्स बहनों की सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता,अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर मुक्तिधाम स्वच्छता टीम ने किया नर्सों का सम्मान
जितेन्द्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – वर्तमान कोरोना संक्रमणकाल में नर्स बहनों के द्वारा लगातार जिस तरह सेवा दी जा रही है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर मुक्तिधाम स्वच्छता टीम लोरमी एवं स्काउट परिवार के द्वारा 50 बिस्तर अस्पताल में कार्यरत समस्त नर्स बहनों का सम्मान किया गया।
उन्हें सम्मान स्वरूप चॉकलेट, गुलाब के फूल एवं थरमस पानी बोतल सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया। इस सम्मान के माध्यम से इस विषम परिस्थिति में अनवरत सेवा देने के लिए उन्हें धन्यवाद व आभार भी व्यक्त किया गया। टीम के सदस्य पवन अग्रवाल व आशीष जायसवाल ने बताया कि इस सम्मान के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सभी नर्स बहनों के जज्बे व सेवाभावना को हम सब प्रणाम करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल एवं पुराना हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन हेतु सेवा दे रहीं, सभी नर्स बहनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पवन अग्रवाल,सोहन डड़सेना, स्काउट मास्टर अमित गुप्ता, शैलेन्द्र जायसवाल ,परमेश वैष्णव, नंदलाल खत्री,अनुज खत्री,अभिजीत सिंह,दिलीप जायसवाल,महेश खत्री,अभय गुप्ता, योगेश अहिरवार, रूपेश केशरवानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।