STATE TODAY|छत्तीसगढ़ सरकार घूम घूम कर सामान बेचने वाले स्ट्रीट वेंडरों को मुआवजा राशि दे:विनय साहू
मुंगेली/लोरमी – प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सरगुजा जिला प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ विनय साहू ने प्रिंट मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्ट्रीट वेंडर,घूम घूम कर सामान बेचने वाले जैसे चना मुर्रा,गुपचुप ठेला,पान सामग्री,जूता चप्पल मरम्मत कार्य,समोसा भजिया ठेला,अंडा दुकान,डबलरोटी टोस्ट खाद्य सामग्री जैसे विभिन्न प्रकार की अस्थाई रूप से दुकान चलाने वाले परिवारों के सामने आज वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए रोजी रोटी जुटाने के लिए बेहद नाजुक स्थिति बनी हुई है,रोजमर्रा की वस्तु बेचकर अपना परिवार का जीवन यापन चलाने वालों के पास आज वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण अपने परिवार का जीवन यापन चलाना कठिन हो गया है।पिछले वर्ष के लॉकडाउन में ऐसे परिवार प्रभावित हुये थे जो अभी तक मानसिक एवं आर्थिक रूप से उबर नही पाये उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है जिसके कारण मानसिक आर्थिक रूप से ऐसे परिवार कमजोर होते जा रहे हैं कई स्ट्रीट वेंडर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत उनके द्वारा ऋण लिया गया था जो कि वर्तमान परिस्थितियों के चलते चुकाने को असमर्थ हो चुके हैं जिसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार को स्ट्रीट वेंडरों के प्रति सहानुभूति नरमी दिखाते हुए ऋण को चुकाने के लिए समझौता ही स्कीम तत्काल प्रदेश में लांच करना चाहिए वही मांग करता हूं कि ऐसे रजिस्टर स्ट्रीट वेंडरों को पांच हजार रुपये (5000)आर्थिक रूप से राशि दें कि वर्तमान में ऐसे परिवार कोरोना जैसे वैश्विक महामारी का मानसिक रूप से सामना कर सके।।