मुंगेली

पुलिस अधीक्षक ने ली जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक,यातायात नियमो के पालन नही करने वाले वाहन मालिक तथा कही पर भी स्टॉपेज होने वाली बसों पर होगी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

शहर में अवैध पार्किंग व अतिक्रमण एवं बसों के अस्थायी स्टॉपेज पर होगी कार्यवाही

मुंगेली/ पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने कहा कि पूर्व में आयोजित समस्त बैठकों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने तथा परिवहन विभाग मुंगेली में स्थायी रूप से प्रवर्तन अधिकारी कर्मचारी की उपलब्धता हो जिससे यातायात व्यवस्था, ओव्हरलोड वाहनों पर नियमित कार्यवाही किया जा सकें। उन्होने मादक द्रव्य शराब पीकर वाहन चलाने, हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाईल फोन व अन्य मोटरयान नियमों के उलंघन करने पर कार्यवाही करने तथा सड़क सुरक्षा माह में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन करने और सड़क सुरक्षा माह में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन के माध्यम से जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम करने को कहा गया। बैठक में उन्होने दुर्घटना जन्य क्षेत्र में स्वयं सेवी कार्य हेतु स्वयं सेवक, सड़क सुरक्षा मित्र,

एन.जी.ओ.,एन.सी.सी. छात्र, स्काउट गाईड व अन्य नागरिकों को चिकित्सा सुविधा, मेडिकल कीट की प्रशिक्षण देना साथ ही चाौक चाौराहों पर बैनर, फ्लैक्स के माध्यम से लोगों को जागरूक करने एवं जिले के चिन्हित 12 ब्लैक स्पाटों पर, रंबल स्ट्रीप, सड़क संकेत व अन्य सुधार कार्य तत्काल करने और शहर में अवैध पार्किंग एवं अवैध अतिक्रमण एवं बसों के अस्थायी अवैध स्टॉपेज पर कार्यवाही करने को कहा गया। उन्होने मुंगेली शहर के मुख्य मार्ग पर रोड मार्किंग की तत्काल व्यवस्था करने तथा जरहागांव, पथरिया मोड़ पर अतिक्रमण हटाने व सड़क संकेत की व्यवस्था करने और रायपुर रोड से जिला अस्पताल के बीच सड़क को तत्काल दुरूस्त करने को कहा गया। हॉस्पिटल आने जाने वाले व्यक्तियों को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े, गीधा नाला से लालपुर रोड में पड़ने वाले पतली पुल को चाौड़ा करने, अखरार, तह. लोरमी मे निर्मित नहर पुल पर एप्रोच रोड तत्काल तैयार करने, ओव्हरलोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने तथा यातायात सप्ताह के अंतर्गत कम से कम 03 मोबाईल कोर्ट बनाने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी बैठक में वन विभाग, ए.टी.आर. व डी.एफ.ओ. को शामिल किया जाए। लोरमी बिलासपुर मार्ग पर मनियारी पुल के एप्रोच रोड को मरम्मत करने तथा दिये गये सभी निर्देशों का आगामी समय सीमा बैठक में रिव्यु करने और नबालिकों के द्वारा मोटर साईकल व अन्य वाहन के चलाये जाने पर पूर्णतः रोक लगाने को कहा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेदंवे, जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button