छत्तीसगढ़

आज पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट.. बतौर वित्त मंत्री तीसरी बार पेश करेंगे सीएम भूपेश बघेल,एक लाख करोड़ से भी ज्यादा का हो सकता है बजट,जानें और क्या रहेगा ख़ास..

रायपुर/छत्तीसगढ़ में सोमवार का दिन अहम है। सोमवार को सीएम भूपेश बघेल राज्य का बजट पेश करेंगे। सीएम बघेल बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट विधानसभा में पटल पर रखेंगे। इसके बाद 2 और 3 मार्च को इस पर चर्चा होगा।

सीएम भूपेश बघेल सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-2022 छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे। बतौर वित्त मंत्री सीएम अपना तीसरा बजट विधानसभा में पटल पर रखेंगे। इस बार सरकार ने अपने बजट में स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र पर फोकस किया है। कोरोना काल में दुनिया भर की अर्थव्यवस्था के सामने चुनौती खड़ी कर दी हैं। ऐसे में सरकार को सभी लोगों को ध्यान में रखकर बजट पेश करना आसान नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक बजट एक लाख करोड़ से भी ज्यादा का हो सकता है।

बता दें कि इस बार विधानसभा में 2300 से अधिक प्रश्न लगाए गए हैं, 1226 तारांकित और 1088 अतारांकित प्रश्न हैं, स्थगन की 24 सूचनाएं, 117 ध्यानाकर्षण सूचना, शून्य काल की 28 सूचना और 28 याचिकाएं लगाई गई हैं।

बीच में ही स्थगित करना पड़ा था पिछला बजट सत्र

पिछले वर्ष बजट सत्र को कोरोना की वजह से बीच में ही खत्म करना पड़ गया था। पिछली बार बजट सत्र की शुरुआत 24 फरवरी से हुई थी। सत्र एक अप्रैल तक चलना था, लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने लगा। इसकी वजह से 12 बैठकों के बाद ही 26 मार्च को सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि इससे पहले बजट पेश किया चुका था, लेकिन उसे बिना चर्चा के ही (गिलोटिन) पास कर दिया गया। कोरोनाकाल में ही सदन की अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर 2020 में बैठकें हुईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button