STATE TODAY|कालेज परिसर खेल के मैदान पर अतिक्रमण को लेकर लोरमी महाविद्यालय से पैदल मार्च करते हुए छात्रों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – राजीव गांधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी के समस्त छात्र छात्राओं ने अपने बहुप्रतीक्षित मांग खेल के मैदान पर अतिक्रमण को लेकर लोरमी महाविद्यालय से पैदल मार्च करते सैकड़ो की संख्या में लोरमी एसडीएम कार्यालय का नगर में सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए अपने मांगो को लेकर कलेक्टर महोदय के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा और समस्त छात्र छात्राओं द्वारा 10 दिन के भीतर अल्टीमेटम देते हुए मांग को पूर्ण करने और अधिकारी श्रेणी के अधिकारी के सामने सही परिसीमन करने की बात रखी गयीं यदि मांगों को पूर्ण नही किया गया तो सड़को पर आकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी। इस अवसर पर छात्र नेता पियूष साहू, रवि भास्कर, मनीष यादव, सत्येंद्र चौहान, ओमकार राजपूत, किशन भास्कर, देवा कुर्रे, डेविड साहू, मुलेश भास्कर, भुवन धीवर, कृष्णा साहू, अनिकेत मसीह, विमल राजपूत, सूरज सोनकर, मूलचंद साहू, अमित यादव, इंद्राणी कोल, सोनिया उइके, चिराग ठाकुर, छत्रपति, रागिनी राजपूत, दुर्गा धुर्वे, शिवशंकर, केशव, छोटू, उमेश दिवाकर सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।