टी. एस.सिंहदेव करेंगे एक दिन का उपवास,किसानों के समर्थन में लिया निर्णय
छत्तीसगढ़
रायपुर: केन्द्र की कृषि नितियों के खिलाफ अन्नदाता 26 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। वे दिल्ली अलग-अलग बाॅर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं। अब तक किसानों के समर्थन में कई राजनेता, बाॅलीवुड एक्टर और समाज सेवी उतर चुके हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए 23 दिसंबर को 1 दिन का उपवास रखेंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। टवीट करके उन्होंने कहा- हमारे अन्नदाताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उनके आंदोलन के समर्थन में 23 दिसंबर को मैं एक दिन के उपवास पर बैठ रहा हूं। जो हाथ में अन्य देते हैं, उनको मोदी सरकार ने ठंड में ठिठुर ने के लिए मजबूर कर दिया है। हम सभी को किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
आपको बता दें किसान आज से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से किसानों को एक बार फिर बातचीत का न्यौता भेजा गया है। पर अभी तक किसानों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।