BEMETARA:जैन भवन देवकर में बच्चो से संबंधित अपराधो के संबंध में महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत ने जागरूक कर दी कानूनी जानकारी
संजु जैन बेमेतरा
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेरला एवं “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम की बेमेतरा जिला नोडल अधिकारी श्रीमती ममता देवांगन के मार्गदर्शन में “अभिव्यक्ति” नारी के सम्मान में महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
जिसके तहत दिनांक 11.03.2021 को नगर पंचायत जैन भवन देवकर एवं कन्या उ. मा. विद्यालय परपोडी में महिला सेल प्रभारी उप. निरीक्षक नीता राजपूत, चौकी देवकर सउनि गौकरण वर्मा, प्र. आर. पुनम ठाकुर, लायनेस क्लब से वर्षा गौतम, श्रीमती रश्मि ताम्रकार, डां. कविता वानखेडे, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुंजाम, बिहारी साहू एवं प्र. आरक्षक दुष्यंत ठाकुर, महिला आरक्षक ऋतु यादव के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित व पाक्सो एक्ट तथा यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेडखानी व पीडित क्षतिपूर्ति योजनाओं की जानकारी तथा सेल्फ डिफेंस, महिलाओ/बालिकाओं पर हो रहे अपराधों की जानकारी देकर कानूनी प्रावधानों के तरीको के बारे में बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष जयंत्री साहू,राधेश्याम ढीमर, रजवाना,राधाबाई ढीमर, सत्य कुमार सिंहा, सखी सेंटर से सीमा यदू, लायनेस क्लब की सदस्य, सउनि भलतेनुस पन्ना, प्र. आर. यदू, छन्नुलाल ध्रूव, आरक्षक प्रितेश महिलांग, धर्मेंन्द्र क्षेदया, आरक्षक सौरभ सिंह, पियुष सिंह आरक्षक गोविंद सिंह, धर्मेन्द्र साहू, श्रवण वर्मा, दुर्गेश तिवारी, मुकेश पाल एवं आस – पास ग्रामो के महिला कमांडो/मितानीन व अन्य आमजन व अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।