छत्तीसगढ़
बेमेतरा में पीडब्ल्यूडी मंत्री का दौरा और दौरे से पहले पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की हत्या
संजु जैन
बेमेतरा:जिले में आज पीडब्ल्यूडी के टाइम कीपर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे बेमेतरा में सनसनी का माहौल है। जानकारी मिली है कि बेमेतरा के पिपरी में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास यह घटना हुई है। मृतक कर्मचारी का नाम गणेश सिंह वर्मा बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के तमाम बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि आज ही गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू का यहां दौरा निर्धारित है। मंत्री के दौरे के ठीक पहले यह वारदात हुई है।