सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान भी कोरोना पॉजिटिव, अन्य खिलाड़ी भी जांच के दायरे में,दोनों खिलाड़ी छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी टी 20 खेलें थे
नई दिल्ली/महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी.सचिन और पठान दोनों ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. दोनों खिलाड़ी हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में उतरे थे. इंडिया लीजेंड्स की टीम यहां चैंपियन भी बनी थी. दोनों खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य खिलाड़ी भी संदेह के घेरे में आ गए हैं. इसमें युवराज सिंह, इरफान पठान, एस बद्रीनाथ जैसे खिलाड़ी हैं.
यूसुफ पठान ने रात 8 बजकर 40 मिनट के करीब खुद के पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी. इसके तीन घंटे पहले उन्होंने टि्वटर से सचिन तेंदुलकर के जल्द स्वस्थ होने की बात कही थी. यूसुफ ने कहा कि उन्हें हल्के लक्षण हैं, लेकिन उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया. यूसुफ ने लिखा कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं. मुझमें हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है. निवेदन है कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो जल्द खुद की जांच करवा लें.
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलते हुए यूसुफ पठान ने इंडिया लीजेंड्स को टाइटल दिलाया था. फाइनल में यूसुफ पठान ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी और फिर 2 विकेट भी लिए थे. युवराज ने भी अर्धशतक लगाया था. इस टूर्नामेंट में सचिन और यूसुफ के अलावा भारतीय टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान,वीरेंद्र सहवाग,मुनाफ पटेल जैसे पूर्व दिग्गज भी थे.वहीं ब्रायन लारा,सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान,केविन पीटरसन और जॉन्टी रोड्स जैसे कई पूर्व खिलाड़ी भी उतरे थे. अब इन खिलाड़ियाें को भी नए सिरे से टेस्ट कराने की जरूरत है. इरफान पठान भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज में भी कमेंट्री करते नजर आए हैं.