पुनीत कार्य:बैंक ऑफ इंडिया ने क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रदान की नयी जर्सी,प्रतिभावान खिलाड़ियों को सन राइस क्रिकेट सोसायटी में मिलता है निःशुल्क प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़
मुंगेली/बैंक ऑफ इंडिया ने क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रदान की नई जर्सी जलेश यादव व सभी लोगों की आर्थिक सहयोग व सहायता से चल रहा। सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के क्रिकेट खिलाड़ियों को बैंक ऑफ इंडिया मुंगेली ने नई जर्सी प्रदान की। यह ऐसी क्रिकेट संस्था है जो सभी लोगों की आर्थिक सहायता व सहयोग से चलता है। क्योंकि यहाँ बेटियों आगे बढ़ाने व उन्हें एक अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ की तरह ,बेटी खिलाओ को आगे बढ़ाते हुए उन्हें लगातार 8 वर्ष से निःशुल्क व बालकों को कम फीस पर प्रशिक्षण दिया जाता है। छोटा सा जिला होने के बाद भी यहाँ की क्रिकेट ख़िलाड़िया अपनी एक अलग पहचान बना डाली है। महिला क्रिकेट में मूँगेली का अपनी अलग एक पहचान है वही पुरुष ख़िलाड़िया भी लगातार अच्छे प्रदर्शन से अपनी छाप छोड़ रहे। संस्था को बढ़ाने में सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। चाहे शासन – प्रशासन हो जनप्रतिनिधियों व सम्मानीय जन , प्रेस मीडिया व छोटे – बड़े सभी का साथ है। संचालक स्वयं एक चाय की दुकान चलाते हैं व वह मुंबई में ट्रेनिंग लेकर यहां ट्रेनिंग मूँगेली में दे रहे हैं। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक उपेंद्र कुमार,रूपेंद्र सिंह,सुशांत सिंह,पीयूष कुमार कौशिक,मनोरंजन हेम्ब्रम,शिव कुमार जांगड़े वही एकेडमी के खिलाड़ियों में श्रीसंत खरे,राजा यादव,आयुष उपाध्याय,अयन उपाध्याय,दुर्गेश सोनकर,पीयूष नंदन,आदित्य सिह परिहार व सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के कोच व संचालक जलेश यादव मौजूद रहे