BEMETARA:देवरबीजा बस स्टैड पास आरा मिल सील,अवैध कहुआ लकडी जप्त,वन विभाग की कार्यवाही
संजु जैन बेमेतरा(देवरबीजा):बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरबीजा इन दिनों हॉटस्पॉट अवैध शराब जुआ सट्टा अवैध लकड़ी कटाई प्रतिबंधित लकड़ी तस्करी जैसे अन्य कार्य धड़ल्ले से चल रहा है
बता दे की ऐसा ही देवरबीजा बस स्टैंड के पास आरा मिल में रात्रि को साजा वन परिक्षेत्र विभाग के अधिकारी के द्वारा छापामार कार्रवाई किया गया जहां 5 गोला प्रतिबंधित कहुआ का लकड़ी मिला तत्काल मील को सील कर किया गया सुबह साजा परीक्षेत्र एवं बेरला वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई करके लकड़ी को साजा डिपो में ले जाया गया
वन विभाग परिक्षेत्र के अधिकारी साजा सलीम कुरैशी ने बताया कि श्रीवास्तव आरा मिल जो बुधराम दास के द्वारा संचालित कर रहा था उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार छापामार कार्रवाई किया गया पूरा करवाई होते तक मिल सील रहेगा करीब 3 हजार.का लकड़ी जप्त किया गया
ज्ञात हो की देवरबीजा बीजा.क्षेत्र में अवैध पेडों की कटाई धडल्ले से होता है जो बीजा देवरबीजा होते हुए कुम्हारी जाते है देवकर क्षेत्र के ठेकेदार बहुत ज्यादा.सक्रिय हैं कार्यवाही नही होने से ठेकेदारों का हौसला बहुत बुलंद हैं