युवा कांग्रेस ने दी पुलवामा हमले में शहीद 42 जवानों को श्रद्धांजलि,भारी संख्या में उपस्थित रहे कांग्रेसियों ने अर्पण किये श्रध्दा सुमन
मुंगेली/छत्तीसग़ढ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के निर्देश अनुशार मुंगेली जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा (जम्मु कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में हमारे 42 जवानों शहीद हो गए थे जिनकी याद में मौन केंडल मार्च किया एवं 2 मिनट का मौन धारण करके वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया केंडल मार्च शाम 6:30 बजे गोल बाजार चौक से होते हुए जय स्तंभ चौक पुराना बस स्टेंड तक मौन कैंडल मार्च किया गया है उक्त कार्यक्रम को लेकर राजेश छैदईया ने कहा हमारे वीर जवान शहीद तो हो गए लेकिन आज तक मोदी सरकार यह तक जांच नही कर पाई की जवानों के काफिले में जो 300 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ वो कहाँ से आया और यह जवानों के सुरक्षा में बहुत बड़ी लापरवाही हुई इसका दोषी कौन है! युवा कांग्रेस श्रधांजलि के बाद मोदी सरकार यह भी मांग करती है की जवानों के शहादत को जाया न होने दे! श्रधांजलि केंडल मार्च में उपस्थित हेमेंद्र गोस्वामी, संजय यादव ,आरिफ खोखर,अभिलाष सिंह,पोखराज बंजारा,असद खोखर,रवि भास्कर,योगेश्वर सिंह, नानू ठाकुर,वैभव ताम्रकार ,अलीम मिर्ज़ा,ललित जैसवाल, महितोष बंजारा, शिवम छैदईया,ललित ताम्रकार,गोपाल साहू,हेमंत साहू,शिबू छैदईया,अजय यादव,मिंटू खान व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे