मुंगेली

हिन्दू संगठन के मुखिया ही मना रहे है VALENTINE DAYका पर्व,अब ऐसे में कैसे लगेगा इन मामलों में अंकुश,कार्यकर्ता असमंजस में कि समर्थन करे या विरोध

मुंगेली/वेलेंटाइन डे के आते ही बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा इस पर्व के विरोध करने का नजारा सभी ने देखा होगा लेकिन देश मे कुंठित मानसिकता के लोग आज भी पश्चिमी सभ्यता से जीना अपना शान समझते हैं जिसके चलते वेलेंटाइन डे का चलन लाने नवयुवक और युवतियों को इस बेकार से पर्व के प्रति आकर्षित किया जाता है वही इस अंग्रेजी पर्व को लेकर हिन्दू संगठनों के द्वारा जमकर विरोध करते हुए इसके खिलाफ अभियान भी चलाया जाता रहा है जिसके परिणाम स्वरूप ये अंग्रेजी पर्व अब भारतीय पर्व मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाए जाने चलन कुछ सालों से शुरू हुआ है लेकिन जहां हर जगह इस पर्व का विरोध किया जा रहा है वही मुंगेली में एक अलग तस्वीर देखने को मिल रही है धर्म का ढिंढोरा पीटने वाले और अपने आपको हिंदुओ का हितैषी बताकर महिमामंडन करने से पीछे नही रहने वाले मुंगेली अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के दिनेश सोनी के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट में बाकायदा इस अंग्रेजी पर्व का समर्थन करते हुए happy Valentine day के नाम से पोस्ट किया गया है ऐसे में हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओ को ये समझ नही आ रहा है कि इस अंग्रेजी पर्व का विरोध किया जाए या समर्थन क्योकि जब किसी संगठन का मुखिया ही बाहरी चीजो को बढ़ावा देने लगे तो समझ लो कि ऐसे संगठनों का अस्तित्व खतरे में है वही इस बारे में हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने इस कृत्य को अनुचित बता रहे हैं उन्हें ऐसे कार्य करने वालो के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की है अब देखना होगा ऐसे मामलों ने कब तक अंकुश लगेगा जिनके द्वारा अपनी ही भारतीय संस्कृति को भूलते हुए पश्चिमी संस्कृति को गले लगाते हुए अपने ही लोगो का मुंह चिढ़ाने से बाज नही आ रहे है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button