STATE TODAY|BEMETARA: 27 नग गांजे के पौधे के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध थाना नवागढ पुलिस की कार्यवाही
संजू जैन
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस,एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत थाना नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम गोढीकला का माखन राजपूत अपने घर बाडी में अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से गांजा का खेती कर रहा है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया । जहां आरोपी माखन सिंह राजपूत पिता परदेसी राजपूत उम्र 58 साल साकिन गोढीकला थाना नवागढ जिला बेमेतरा के मकान बाडी से 27 नग गांजा का कच्चा हरा पत्ती वाला पौधा करीब 5 किलो 600 ग्राम किमती करीबन 28,000/- रूपये को 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आर. पी. सिंह,एस.आई. घनश्याम चिंडा,प्रधान आरक्षक मोहन साहू,आरक्षक राहुल दुबे,हेमप्रसाद साहू,केशव विश्वकर्मा,खुलेश्वर गायकवाड एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे