मुंगेली
STATE TODAY|भारतीय मजदूर संघ जिला मुंगेली ने भगवान विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाया उत्सव
मुंगेली/भारतीय मजदूर संघ जिला मुंगेली ने बिजली आफिस प्रांगण में राष्ट्रिय श्रम दिवस भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना करते हुए धूम धाम से मनाया। भगवान विश्वकर्मा देवशिल्पी जिनके द्वारा विश्व निर्माण कार्य किया गया का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर संगठन के पधाधिकारी जिला अध्यक्ष राजेश पुरी गोस्वामी, जिला मंत्री रविकांत ठाकुर,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंगसार ,प्रचार प्रसार मंत्री अजय शर्मा,सहायक यंत्री लव माथुर,कनिष्ठ यंत्री ऋषि तिवारी,मनोज पैकरा,डीगेश निसाद,लोकनाथ ध्रुव,अमित शर्मा,त्रिवेंद्र कश्यप,लव साहू,पंकज कैवर्त,लाल यादव,रितेश केशरवानी,हरी साहू,मनोज यादव आदि का उपस्थित रहे।