छत्तीसगढ़

STATE TODAY|छत्तीसगढ़:आप की हिम्मत और सतर्कता से थम सकती है कोरोना की रफ़्तार,प्रदेश में हजारों लोग रोज जीत रहें हैं कोरोना से जंग

रायपुर/इस वक्त कोरोना का कहर हर तरफ छाया हुआ है। लेकिन हिम्मत रखिए जल्दी ही वो सुबह आएंगी जब हम सब सुकून की सांस ले पाएंगे। माना कि इस समय पूरा देश और छत्तीसगढ़ कोरोना की मार झेल रहा है। हजारों की तादाद में नए मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन उतनी ही तेजी से ठीक भी हो रहे हैं।

संकट की इस घड़ी में एक दुसरे की बढ़ाए हिम्मत

माना की इस वक्त छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार तेज है। रोज मिल रहे नए मामले और मौतों के आंकड़े डरावने है। लेकिन ये समय भी टल जाएगा। ये समय है एक दुसरे का साथ देने का, एक दुसरे की हिम्मत बढ़ाने का, न जाने ये सांसे कब रुक जाए और हम एक दुसरे से हमेशा के लिए बिछड़ जाए। इसलिए अपना और अपने परिवार और पूरे समाज का भी ख्याल रखें। आपकी एक छोटी सी मदद भी किसी की जिंदगी बचा सकती है।

छत्तीसगढ़ में कल 14 हजार 263 लोग हुए स्वस्थ

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 14 हजार 263 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक प्रदेश में 5 लाख 70 हजार 995 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। मौत का आंकड़ा 7 हजार 782 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 18 हजार 846 है। जबकि बुधवार को 59 हजार 402 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button