अतिक्रमण हटाने की शिकायत नगर पंचायत cmo और लोरमी तहसीलदार से की गई,लेकिन नही हुयी कोई कार्यवाही
मुंगेली/लोरमी से पड़रिया मुख्य मार्ग में संचालित दुकान अमित गौरव इंटरप्राइजेज के संचालक के द्वारा अपने अधिकतर सामानों को अपने दुकान के सामने रख देने के कारण वहाँ से आने जाने वाले लोगो को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा और वह आय दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है जिसके चलते बगल दुकान के संचालक शिव टेक्सटाइल ने इसकी शिकायत लोरमी नगर पंचायत के cmo और तहसीलदार से की जिस पर अभी तक इन के उपर कोई भी तरह की कर्यवाही नई की गई है।
अवैध बेजा कब्जे की एयसी बहुत सी शिकयाते है जिस पर इन अधिकारीयो के द्वारा कोई भी प्रकार की कार्यवाही ना करना समझ से परे है।
लोरमी से लगे आस पास के जंगलो में भी जम कर हो रहा है अवैध बेजाकब्जा राजनीति से जुड़े कुछ भू माफिया लोगों के द्वारा भी भोले भाले आदिवासियों और जंगल की ख़ाली पड़ी जमीनों को अवैध रूप से कब्ज़ा किया जा रहा है जिसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते इन भू माफियो के उपर कोई भी अधिकारी कुछ कार्यवाही करने से कतराते हैं।