सीयू की प्रोफेसर डा. बागची को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
बिलासपुर/गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की संस्थापक विभागाध्यक्ष डॉ. गोपा बागची को सर्वश्रेष्ठ अकादमिक कार्यों, युवाओं के करियर निर्माण और अध्यापन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका और कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति मध्यप्रदेश की ओर से यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में डा. बागची के गहन अध्ययन-अध्यापन और प्रबंधन संबंधी दिशानिर्देशों को सराहा गया। इससे पहले भी डा. बागची को प्रेस काउंसिल आफ इंडिया, प्रेस क्लब आफ ओडिसा और मीडिया विमर्श की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर डा. बागची ने बताया कि विकास संचार के क्षेत्र में शोध कार्य और नियोजन को बढावा देने से सामाजिक व आर्थिक उन्नति के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।