खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बिलासपुर,किसान आंदोलन पर ठहराया केंद्र सरकार को दोषी,बारदाना की कमी के सवाल पर साधी चुप्पी
छत्तीसगढ़
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बिलासपुर..किसान आंदोलन पर ठहराया केंद्र सरकार को दोषी..बारदाना की कमी के सवाल पर साधी चुप्पी
बिलासपुर/विगत 1 दिसंबर से छत्तीसगढ़ प्रदेश में धान खरीदी का दौर चल रहा है धान खरीदी केंद्रों पर लगातार छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और नेता पहुंचकर स्थिति का मुआयना कर रहे हैं इसी दौरान छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे कोटा जाने से पहले अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ भवन में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ते नजर आए.. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि खुद को किसानों के हितैषी बताने वाली केंद्र की सरकार ने किसानों की बात अब तक सुनना जरूरी नहीं समझा और इसके अलावा छत्तीसगढ़ के भाजपा के लोगों ने ना ही आज तक केंद्र सरकार से बात की और ना ही किसानों के बीच में किसी प्रकार का पत्र लिखा बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अधिक पैसे दिए जाने पर केंद्र सरकार ने चावल उठाने से भी मना कर दिया छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की हितैषी सरकार है और किसानों का साथ सरकार के साथ में है धान खरीदी के दौरान बार दानों की कमी पर एक बार फिर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत घिरते नजर आए.. खाद्य मंत्री ने कहा कि धान खरीदी के लिए हमने खरीदी केंद्रों को व्यवस्था के निर्देश दे दिए हैं खरीदी केंद्रों द्वारा भारत आने की व्यवस्था खुद से की जा रही है जिसकी राशि केंद्र सरकार द्वारा दे दी जाएगी इस दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय,कांग्रेसी नेता त्रिलोक श्रीवास सहित भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे