राष्ट्रीय

STATE TODAY|GOOD NEWS:भारत को मिली तीसरी कोरोना वैक्सीन! रूसी वैक्सीन स्पुतनिक V को मिली मंजूरी

नेशनल/कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रही पूरी दुनिया में संक्रमण की दूसरी और तीसरी लहर ने चिंताएं बढ़ा दी है। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से हर दिन हजारों की संख्या में नए केस सामने आने लगे हैं, जबकि सैंकड़ों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है। कोरोना वायरस के कहर के बीच अच्छी खबर आई है कि भारत को तीसरी कोरोना वैक्सीन मिल गई है। दरअसल, स्पुतनिक V को मंजूरी मिल मिल गई है। जानकारी मिली है कि SEC ने स्पुतनिक वी को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है।

स्पुतनिक वी को -18 डिग्री सेल्सियस में रखने की आवश्यकता है

ये रूस की वैक्सीन है। स्पुतनिक वी को रूस में गैमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है। DCGI इसके डेटा को देखेगा और इसके बाद इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी। डॉ. रेड्डी के सहयोग से स्पुतनिक वी ने भारत में 1600 उम्मीदवारों पर 3 क्लिनिकल ट्रायल किए है। स्पुतनिक वी को -18 डिग्री सेल्सियस में रखने की आवश्यकता है।

स्पुतनिक-5 टीका 95 प्रतिशत से ज्यादा है असरदार

कोरोना वायरस के खिलाफ स्पुतनिक-5 टीका 95 प्रतिशत से ज्यादा असरदार पाया गया है। रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) के सीईओ किरिल दिमित्रिव ने यह बात कही थी। 11 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस के खिलाफ स्पुतनिक वी वैक्सीन को लांच कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button