रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज सुबह करीब 7 बजे डबल मर्डर का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के ग्राम अछोली में मां-बेटी की हत्या की गई है। संपत्ति विवाद में घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद आरोपित जेठ ने उरला पुलिस के सामने अपने आप को सरेंडर कर दिया।
गांव वालों से की जा रही है पूछताछ
उरला पुलिस थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि संपत्ति विवाद के चलते घर मे घुसकर हत्या की गई है। छोटे भाई की पत्नी और उसकी मां की फावड़े से मारकर हत्या की गई है। आरोपित जेठ उत्तम टंडन ने मौके पर पहुंची पुलिस के सामने सरेंडर किया है। फिलहाल उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। विवाद के कारणों के बारे में गांव वालों से पूछताछ की जा रही है।
छोटे भाई की पत्नी और मां की हत्या
आरोपित उत्तम उर्फ भगवान दास टंडन ने अपने छोटे भाई की पत्नी और मां की हत्या की है। यह वारदात शनिवार सुबह की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मरने वाले का नाम कमला टंडन और सुनीता टंडन बताया जा रहा है।