मुंगेली

शिव सेना ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,जानिए किन समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

मुंगेली/ छत्तीसगढ़ शिव सेना के निर्देेश पर जिला शिवसेना के द्वारा 11 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय करही स्थित कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया गया। जिसमें मुंगेली शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध देशी विदेशी शराब की बिक्री जिले के लोरमी, पथरिया एवं मुंगेली शहर में खुलेआम शासन प्रशासन एवं अबकारी अधिकारी के सहयोग से गली, मोहल्लों एवं होटल, ढांबो में कच्ची शराब देशी अंग्रेजी मदिरा शराब परोसा जा रहा है। जिसके कारण चोरी हत्या मारपीट वाद विवाद जैसे अपराध में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिसको अतिशीघ्र बंद कराया जाय शहर एवं फास्टरपुर सेतगंगा में जुए सट्टा का अवैध कारोबार खुलेआम चैंक चैंराहो पर चल रहा है। जिसकी शिकायत जिला शिव सेना ईकाई के द्वारा पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक से की गई है। अधिकारियों के द्वारा खानापूर्ति के लिए छोटी मोटी कार्यवाही कर वाहवाही लूटी जा रही है। जबकि बढ़े खाईवाल रोज लाखों रूपयें का सट्टे जुए का कारोबार प्रतिदिन कर रहें है। इसी तरह मुंगेली नगर के पंडरिया रोड मुख्य मार्ग बड़े बड़े गड़ढे हो गए है, जिसके चलते प्रतिदिन इस मार्ग में दुर्घटनाएं हो रही है। इसी तहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी फास्टरपुर, टेमरी, चकरभट्ठा, टेढ़ाधौंरा, तरवरपुर, भथली, घोरपुरा मार्ग का भी डामरीकरण करने की मांग गई। मुंगेली शहर में पाईप लाईन विस्तार हेतु सड़को को खोदा गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है। जिससे शहर के नागरिकों में ठेकेदार के प्रति आक्रोषित है। वहीं शहर में बने इंदौर स्टेडियम में बच्चों के खेलने पर जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक बच्चों से एट्री फिस 02 हजार रूपये एवं मासीक शुल्क 500 सौ रूपये ली जा रही है। जिससे गरीब परिवार के प्रतिभावान खिलाडियों के खेल प्रतिभा को दबाया जा रहा है। और जिला प्रशासन के द्वारा इंदौर स्टेडियम मेन्टनेस के नाम पर यह रकम लिया जा रहा है। जबकि स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पालिका के द्वारा पूरी की जानी चाहिए। वहीं यह मुंगेली कृषि उपज मंडी में व्यापारी एवं मंडी अधिकारी के मिलीभगत से किसानों के अनाज को कम दाम में खरीदा जा रहा है। मंडी प्रांगण में किसाने के फसल रखने की जगह पर व्यापारी अपनी फसल रख रहें है। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंड़ी परिसर में स्थित लाखों रूपये खर्च कर किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए सुलभ शौंचालय जो कि पीछले 05 वर्षाे से बंद पड़ा हुआ है। उसे अतिशीघ्र किए जाने की मांग की गई। इस दौरान शनत पटेल जिला प्रमुख, महेन्द्र साहू ब्लाॅक प्रमुख, ओपी यादव, धनंजय टण्डन, सेवक चंद्राकर शिव सेना प्रवक्ता, कमलेश नट, श्याम डडसेना, इन्द्र कुमार साहू, लव पटेल, रमेश राजपूत पथरिया ब्लाॅक प्रमुख, राहुल यादव लोरमी ब्लाॅक प्रमुख सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ठाकुर हरीकपुर सिंह ने बताया कि शहर में जुआ, सट्टा अवैध शराब बिक्री अधिकारियों के संरक्षण में की जा रही है। हमारे द्वारा पूर्व में भी इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी। जिसपर कोई कार्यवाही नही की गई है। जिला शिवसेना के द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन। अगर हमारी मांगे एक सप्ताह के अंदर नही मानी जाती तो चक्काजाम, हड़ताल एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button