STATE TODAY|अवैध क्लीनिक चला रहे झोलाछाप बंगाली डाॅक्टर पल्लव के क्लीनिक को किया गया सील,स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही
जितेंद्र पाठक
मुंगेली/लोरमी – लोरमी क्षेत्र के ग्राम गोड़खाम्ही में झोलाछाप बंगाली डाॅक्टर पल्लव के द्वारा अवैध क्लीनिक चलाते हुए लोगो का ईलाज किया जाता रहा है जिसमें लोगो की जान का खतरा बना रहता है। सरकार के द्वारा झोलाछाप डाॅक्टर के द्वारा ईलाज किये जाने को लेकर पाबंदी लगा दिया गया है लेकिन अभी कुछ झोलाछाप डाॅक्टर पैसा कमाने के चक्कर में लोगो के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे। मामला लोरमी क्षेत्र के ग्राम गोड़खाम्ही का है जहाॅ झोलाछाप बंगाली डाॅक्टर पल्लव के द्वारा गोड़खाम्ही क्षेत्र के आसपास के लोगो का ईलाज कर रहे है वही आपको बता दे कि इसके पूर्व भी इनके द्वारा लापरवाही पूर्वक ईलाज करते हुए एक मरीज के जान जोखिम में डाल चुॅके है जिसके लेकर उक्त मरीज व्यक्ति के द्वारा कार्यवाही के लिए कलेक्टर सहित, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों से कार्यवाही की मांग किये थे जहाॅ उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए डाॅ. पल्लव के अवैध क्लीनिक को सील कर दिया गया था। लेकिन कुछ दिन बाद फिर से डाॅक्टर पल्लव के द्वारा पुनः अवैध क्लीनिक का संचलान किया जा रहा था जिसकी शिकायत पुनः क्षेत्र के लोगो के द्वारा किया जा रहा था अवैध क्लीनिक संचालन को लेकर मुॅगेली कलेक्टर के निर्देश पर लोरमी एसडीएम सीसी ठाकुर, तहसलीदार लीलाधर ध्रुव, नायब तहसीलदार, बीएमओ डाॅक्टर जीएस दाउ के द्वारा अवैध क्लीनिक संचालन कर रहे बंगाली डाॅक्टर पल्लव के क्लीनिक पर कार्यवाही करते हुए सील कर अवैध क्लीनिक को बंद कर दिया गया है।