मुंगेली
STATE TODAY|थाना लोरमी के ग्राम लंघवाटोला में चली थाना लगाकर जनता के शिकायत का त्वरित निराकरण
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के द्वारा थाना क्षेत्र में चलित थाना ग्राम में लगाकर ग्राम वासियों से आवश्यक चर्चा शिकायत के संबंध में निर्देशित किए जाने पर अनुभाग अधिकारी लोरमी माधुरी धिरहि अनुभागीय अधिकारी (राजस्व)मेनका प्रधान की उपस्थिति में थाना लोरमी के ग्राम लंघवाटोला में लोरमी पुलिस द्वारा चलित थाना दिनांक 9.05.2022 को संचालित किया गया जिसमें ग्राम के ग्रामवासी उपस्थित रहे ग्रामवासियों द्वारा पुलिस के संबंधित कोई शिकायत नहीं प्रस्तुत की गई प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण मौके पर किया गया चलित थाने थाना लोरमी एवं चौकी चिल्फी के प्रभारी अपने बल के साथ उपस्थित रहे ग्रामीणों को अपराध से बचाव हेतु साइबर अपराध एवं अन्य अपराध के संबंध में जानकारी प्रदाय की गई|