मुंगेली

STATE TODAY|विधायक डॉ धर्मजीत सिंह मुंगेली कलेक्टर से सौजन्य भेंट कर समस्याओं से अवगत कराये

जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – लोरमी विधायक डॉ. धर्मजीत सिंह ने नवनियुक्त मुंगेली कलेक्टर गौरव कुमार सिंह से सौजन्य भेंट किये इस दौरान श्री सिंह लोरमी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए नवीन हैंडपम्प, जर्जर हो चुके शासकीय स्कूल की मरम्मत अथवा नवीन भवन नवीन, पुलिया निर्माण, उपस्वास्थ्य केंद्रों में नवीन भवन एवं आवासीय परिसर लोरमी की पानी टंकी के निर्माण हेतु डी एम एफ मद से स्वीकृत करने की मांग की इसके अलावा अचानकमार टाइगर रिजर्व में मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने सिचाई ग्राम खुड़िया में स्वीकृत विभिन्न कार्यो में टेंडर की लेट लतीफी की वजह से निर्माण कार्य रुके हुए है सिचाई ग्राम खुड़िया को राजस्व ग्राम का दर्जा देने की मांग प्राथमिक से किये, जिसे मुंगेली कलेक्टर ने उपरोक्त कार्यो को जल्द से जल्द स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया एवं खुड़िया क्षेत्र में टेंडर की वजह से रुके कार्यो के लिए जल्द ही जलसंसाधन विभाग की बैठक लेकर अवरोध दूर कर विकास कार्य शीघ्र से शीघ्र करवाने की बात कही वही विधायक लोरमी ने कलेक्टर महोदय को लोरमी क्षेत्र में अपने दौरे के प्रथम दिवस ही दूरस्थ वनांचल बिरारपानी जो की लोरमी के वनग्राम के सबसे अंतिम छोर में स्थित है उनके दौरे के लिए बधाई व धन्यवाद दिये कलेक्टर से मुलाकात के दौरान राकेश छाबड़ा,सीमांत दास,विकास केशरवानी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button