अल्प प्रवास पर न्यायधानी पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,हड़ताल पर बैठे पटवारियों के विषय मे कहा- जल्द काम पर लौटने की उम्मीद,भूमाफियाओं पर शख्त कार्यवाही का दिया भरोसा
छत्तीसगढ़
अल्प प्रवास पर न्यायधानी पहुंचे प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल.. हड़ताल पर बैठे पटवारियों के विषय मे कहा- जल्द काम पर लौटने की उम्मीद.. भूमाफियाओं पर शख्त कर्रवाई का दिया भरोसा
बिलासपुर/अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए पटवारियों की हड़ताल के बारे में कहा कि.. पटवारियों के प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल से चर्चा हुई है और उम्मीद है कि 1से 2 दिन में हड़ताल खत्म हो जाएगी और पटवारी अपने काम में जल्द वापस लौट आएंगे.. राजस्व मंत्री ने कहा कि.. पटवारी संघ की कई मांगो पर गौर किया गया है.. राजस्व मंत्री ने पटवारियों के हड़ताल को जायज नही मन है और कहा कि वर्तमान में रकबा सुधार की प्रक्रिया मत्वपूर्ण है ऐसे में जल्द ही हड़ताल को खत्म कराने की कोशिश की जा रही है.. गौरतलब है कि पिछले 14 दिनों से जारी पटावरी हड़ताल के चलते जरूरत मंद किसान पटावरी कार्यालय का चक्कर काट रहे है.. सीमांकन बटांकन नक्शा, रिकार्ड दुरुस्ती जैसे मामलों की पेंडेन्सी बढ़ते जा रही है.. धान खरीदी के दौरान बड़े पैमाने पर राजस्व रिकार्ड की टूटी हो रही है.. रिकार्ड में रकबा घटने से किसानों को धान खरीदी केंद्रों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.. किसानों की समस्या को जल्द दूर करने और भूमाफ़ियाओ के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने का आश्वासन मंत्री ने दिया है ।वही शराबबंदी के सवाल को मंत्री ने टाल दिया