STATE TODAY|50 बिस्तर मातृ शिशु हाॅस्पिटल लोरमी में ब्लड बैंक खोले जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपे
जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – नगर में स्वास्थ्य सुविधाएं तो बढ़ रही है मगर ब्लड बैंक की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज के परिजनों को ब्लड के लिए मुंगेली या बिलासपुर जाना पड़ता है। मातृ शिशु 50 बिस्तर अस्पताल में जल्द से जल्द ब्लड बैंक की व्यवस्था कराने की मांग मुॅगेली कलेक्टर से की गई।
आपको बताना चाहेंगे कि नगर क्षेत्र के बहुत सारे समाज सेवी संस्था एवं युवाओं के द्वारा अक्सर ब्लड डोनेट किया जाता है। रक्त दाताओं को रक्तदान करने के लिए मुंगेली या बिलासपुर जाना पड़ता है। वहीं शहर में कई निजी अस्पताल खुलने के बाद भी मरीजों के लिए आवश्यकता पड़ने पर रक्त की व्यवस्था नहीं हो पाती, जिसके कारण मरीज के परिजनों को जगह-जगह भटकना पड़ता है तो कभी ज्यादा रकम देकर ब्लड को खरीदना पड़ता है। वही अभी देखा जा रहा है कि आये दिन व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से लोगो के द्वारा ब्लड गु्रप जरूरत को लेकर मैसेज किया जाता रहता है नगर में काफी रक्तदाता है जो निःस्वार्थ लोगो के लिए रक्तदान करते है लेकिन वही ब्लड डोनेट व ब्लड बैंक नहीं होने के कारण लोगो को दुसरे जगह मुॅगेली, बिलासपुर जाकर रक्तदान करना पड़ता है काफी लोग दुसरे जगह दुर होने के कारण व समय लगने के कारण लोगो की मदद नहीं कर पाते है। सभापति कुलेश्वर साहू ने बताया कि काफी दिनों से लोरमी क्षेत्र में ब्लड बैंक की जरूरत महसुस किया जा रहा है जिससे लोगो को भटकना ना पड़े अभी हाॅस्पिटल में ब्लड स्टोरेज युनिट है लेकिन ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है नगर के 50 बिस्तर मातृ शिशु हाॅस्पिटल में ब्लड बैंक काफी आवश्यक है क्योकि 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में प्रतिदिन दिन डिलवरी के केस आते है और इसके आलावा नगर में करीब 10 से 15 अस्पताल के जहाॅ भी ब्लड की आवश्यक्ता पड़ती रहती है हाॅस्पिटल में ब्लड बैंक नहीं होने के कारण मरीजों को भटकना पड़ता है इसके लिए जिला अस्पताल मुॅगली, बिलासपरु या फिर निजी ब्लड बैंको जाना पड़ता है कई बार ऐसा होता है कि समय पर मरीज को ब्लड नहीं मिलने के कारण दमतोड़ देते है जिससे एक परिवार पुरा बिखर जाता है। इसलिए हम सभी जनपद पंचायत के सदस्य मातृ शिशु हाॅस्पिटल में मुॅगेली जिला कलेक्टर से नगर में ब्लड बैंक सुविधा प्रदान करने की मांग किये ताकि लोगो को परेशानियों का सामना ना करना पडे। ज्ञापन के दौरान जिला पंचायत सदस्य दुर्गा साहू, नागेन्द्र कुमार, शशी देवी, सेवती, उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।