कानूनी शिकंजे में फंसे सुकृत कका, पत्नी ने कराया मामला दर्ज,जानिए क्या है मामला
छत्तीसगढ़
रायपुर: बालिका वधु, ज्योति जैसे प्रसिद्ध सीरियल का नामी चेहरा जो वेब सीरिज और फिल्मों में भी नजर आ चुका है, उस पर पत्नी ने आप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। आरोपी अभिनेता का नाम संजय बत्रा है और वह कई परदेशी के मया,कारी जैसे छत्तीसगढ़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। कबीर नगर थाने में पत्नी ने एफआईआर दर्ज करायी है, पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है।मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि संजय के साथ 16 जुलाई 2019 को आर्य समाज में शादी की थी। शादी के संजय उसे लेकर मुंबई चले गए। वहां कुछ दिनों बाद ही संजय ने उसके साथ अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाए और मारपीट करते थे। रायपुर आने के बाद भी उन्होंने जबरदस्ती अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाया। जब इस बात की महिला थाने में शिकायत की तो संजय ने अपने दोस्तों से फोन करवा कर केस वापस लेने की धमकी देने लगा।
संजय ने यह भी कहा कि वह पीड़ित के पूरे परिवार को बदनाम कर देगा। यही नहीं संजय ने एक रात को अपने दोस्त को पत्नी के पास भेज दिया था। पीड़िता ने हिम्मत जुटायी और कबीर नगर में उसके खिफाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस ने धारा 294, 323, 506 और 377 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि अरोपी अभी रायपुर में नहीं है, पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है।