मुंगेली

STATE TODAY|नगर के मुख्य मुक्तिधाम में नगर पंचायत के द्वारा फेंका जा रहा पशुओं का अवशेष

जितेंद्र पाठक,मुंगेली/लोरमी – नगर पंचायत लोरमी स्थित मुक्तिधाम में मृत पशुओं का शव फेंकने के कारण गंदगी का आलम इस कदर है कि अंतिम संस्कार करने जाने वाले परिजनों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत लोरमी की लापरवाही के चलते लोगो को सजा भुगतनी पड़ रही है, वहीं समाज सेवी संस्था मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के लगातार प्रयास से मुक्तिधाम की सफाई किया जाता हैं। टीम के सदस्यों के द्वारा पिछले 6 साल से हर संडे मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। पिछले कुछ दिनों से नगर पंचायत के द्वारा मृत पशुओं के अवशेष यहां फेंके जाने के कारण स्वच्छता अभियान चलाने में भी सदस्य को दिक्कत आ रही है। नगर की सारी गंदगी को मुक्तिधाम में ही फेंक दिया जाता है और तो और नगर अंदर किसी जगहों पर आवरा पशुओं की मौत हो जाने पर मुक्तिधाम में ही फेंक दिया जाता है। जिससे लोगों का आना जाना मुश्किल हो रहा है। एक और मुक्तिधाम को स्वच्छ बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है वही सफाई कर्मियों की लापरवाही के चलते मुक्तिधाम और गंदा होता जा रहा है।

नगर में मृत पशुओं केशव के निष्पादन हेतु एक विशेष स्थल की आवश्यकता है। किसी भी पशु के शव को मुक्तिधाम में फेंका जाना उचित नहीं है क्योंकि अंतिम संस्कार करने के लिए जाने वाले परिजनों को बदबू का सामना करना पड़ता है।
शरद डड़सेना

संयोजक सदस्य मुक्तिधाम सेवा समिति लोरमी

आवारा पशुओं के शव के निष्पादन हेतु नगर पंचायत को विभिन्न स्थलों का मुआयना करके शव निष्पादित करने के लिए प्रयास करना चाहिए। मुक्तिधाम में पशुओं का शव फेंका जाना उचित नहीं है।
पवन अग्रवाल
संयोजक सदस्य मुक्तिधाम सेवा समिति लोरमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button