STATE TODAY|12 वी की उत्तरपुस्तिका के जमा करने के आदेश को निरस्त कर,पुनर्विचार करने की मांग को लेकर,युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मुंगेली/भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर एवँ जिला महामंत्री अमितेश आर्य के नेतृत्व में 12 वी की परीक्षा के विषय को लेकर पुनर्विचार करते हुए तथा उत्तर पुस्तिका जमा करने को लेकर भीड़ एकत्रितकरन के पक्रिया में तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर अजित वसंत को ज्ञापन सौंपा गया,सौपे गए ज्ञापन के सम्बंध में जिला महामंत्री अमितेश आर्य ने बताया कि हमारा प्रदेश अभी कोरोना महामारी के दूसरे लहर से अभीतक पूरी तरह से उबरा नही है वही विशेषज्ञ अभी तीसरी लहर आने की सूचना दे रहे हैं ऐसे समय में छात्रों का भी एकत्रित कर उत्तरपुस्तिका जमा कराना उचित नही है,भीड़ एकत्रित होने पर छात्रों सहित शिक्षक-शिक्षिका सहित शिक्षा विभाग के अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं,ऐसे समय में छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए इस विषय को लेकर पुनर्विचार करने की जरूरत है आज हमारे प्रदेश में 12 वी कक्षा में करीब 2 लाख नब्बे हजार विद्यार्थी अध्यनरत है जिनके स्वास्थ्य को देखते हुए उत्तरपुस्तिका को जमा किये जाने का जो आदेश जारी किया गया है उसे तत्काल निरस्त करते हुए इस विषय मे पुनर्विचार करने हमारे द्वारा प्रदेश की महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है,
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष पाठक,नगर मण्डल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमितेश आर्य,पार्षद जितेन्द्र दावड़ा,जिला कार्यालय मंत्री कोटूमल दादवानी,जिला मंत्री करण सिंह,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी,युवा नेता जितेन्द्र जांगड़े उपस्थित रहे