मुंगेली

STATE TODAY|वनांचल के बैगा आदिवासी परिवारों को कर रहे सूखा राशन का वितरण,ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण के लिए भी किया प्रोत्साहित,वनवासियों के हर समस्या का किया जाएगा निराकरण:विधायक धर्मजीत सिंह

जितेन्द्र पाठक

मुंगेली/लोरमी – विधायक धर्मजीत सिह के द्वारा लोरमी विधानसभा के दौरे पर रहे दुर्गम दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों में उन्होंने सोमवार को 1500 सूखे राशन का वितरण किया सर्वप्रथम ग्राम महुआमाचा,सलगी,औरापानी,पटपारहा,बोइरहा, झिरिया एवम वनग्राम सरगडी में राशन वितरण किया कोरोना एवम लॉकडाउन की वजह से तकलीफ झेल रहे वनवासी भाइयो एवम बहनों से मुलाकात की एवम उनका स्वास्थ्य का हाल जाना उन्होंने वहां रहने वाले आदिवासी भाइयो एवम बहनों को टीकाकारण के लिए प्रेरित भी किया और बताया कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है साथ ही वनवासीयो ने वहां की समस्या भी बताई जिसमे पेयजल की विकट समस्या सामने आई इसके अलावा वहाँ के ग्रामीणों ने वहां पूर्व में किये गए वनविभाग के कार्य के भुगतान विगत 3 महीने से नही होने की बात कही जिस पर विधायक धर्मजीत सिह ने संबंधित अधिकारियों से बात कर जल्द ही भुगतान कराने की बात कही

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत श्याम सुंदर शांडिल्य,ओंकार खत्री,देवेंद्र सापरिया,जकाछ प्रदेश महासचिव राकेश छाबड़ा, अरुण जांगड़े,जवाहर सोनी,सूंदर सलूजा,अशोक सिन्द्राम,महावीर राजपूत,नंद लाल ध्रुव,भूपेंद्र सिंह ठाकुर,धर्मेंद्र गिरी,अविष यादव,अंसुमान दुबे,समीर पाठक,धीरज जायसवाल,आस्तिक ठाकुर,दीपक कश्यप आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button