STATE TODAY|केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
जितेंद्र पाठक,लोरमी/मुंगेली– कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से नोटिस भेजे जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा 13 जून को शाम 04 बजे मुंगेली के पड़ाव चौक में केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित कर विरोध किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि ईडी और केंदीय एजेंसियों से केंद्र सरकार डराने का काम करती है, विपक्ष झुकने वाला नहीं है, सत्य परेशान हो सकता है लेकिन परास्त नहीं होगा, केंद्र सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस हमेशा आवाज उठाते रहेगी, साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, वरिष्ठ जनों, और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।